स्टेशन रोड थाना पुलिस ने 2 पुराने वारंटी को पकड़ किया न्यायालय में पेश
पिपरिया। स्टेशन रोड थाना पिपरिया से मिली जानकारी के अनुसार 15 वर्षो से फरार चल रहे 324,325 धारा के आरोपी खेमचंद उर्फ कलेक्टर हॉल निवासी सेमरी हरचंद दंगल सिंह के ढावे से व एक अन्य आरोपी शाहरुख उर्फ सलटू जो कि 2015 से अड़ी बाजी व मारपीट की विभिन्न धाराओं में फरार चल रहे आरोपी को मंगलवारा चौक से गिरफ्तार कर न्ययालय के समक्ष पेश किया गया है स्टेशन रोड थाना प्रभारी निकिता विलसन ने बताया कि मारपीट व धारदार हथियार से हमला कर फरार होने वाले आरोपी को स्टेशन रोड थाना पिपरिया में पदस्थ उप निरीक्षक एम एल तिवारी आरक्षक सतीश व आरक्षक ललित सिंह ठाकुर ने ग्राम घोघरी समनापुर से पकड़ शनिवार को न्यायालय पेश किया अपराधी द्वारा 2006 में ग्राम के एक युवक से मारपीट कर धारदार हथियार से चौटें पहुचाने का मामला मंगलवारा थाने पंजीबर्द्ध किया गया गया था। वही दूसरे आरोपी को उपनिरीक्षक राहुल पटेल ,आरक्षक राजकुमार पटेल व आरक्षक राधेश्याम ने पकड़ने में अहम भूमिका निभाई है आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया।