
कस्तूरबा वार्ड में युवक की धारदार हथियारों लैस अज्ञातआरोपियों ने की हत्या
पिपरिया। शहर में आपराधिक मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे है अपराधी बेख़ौफ़ बारदात को अनजाम दे रहे है ।न किसी का डर न कोई परवाह बीच रोड चौराहे पर हत्या आम बात हो गई है जिससे पुलिस प्रशासन को सकते में डाल रखा है आज शाम शहर के कस्तूरबा वार्ड में एक युवक की कुछ लोगो ने सरे आम धारदार हथियारों से हत्या कर दी मामले की सूचना मिलते ही मंगलवारा पुलिस थाना टीम एवं स्टेशन रोड थाना टीम घटना स्थल पहुँची जहाँ मामले की जांच चल रही है मृतक सोनू गुर्जर पिता नंद लाल गुर्जर उम्र 30 से 32 साल को रास्ते मे रोककर हत्या की गई है अभी मामले की पड़ताल की जा रही है अपराधी कितने ही शातिर हो हम शीघ्र ही उन्हें पकड़ लेंगे थाना प्रभारी उमेश कुमार तिवारी पिपरिया
गौरतलब हो कि कुछ समय पूर्व शहर में गौरक्षा प्रमुख की अंडरब्रिज के पास बड़ी ही निर्मम हत्या कर दी गई थी