
शासन द्वारा मांगे पूरी नही से नाराज व्यापारियों ने लिया निर्णय आज से कृषि उपज मंडी में खरीदी अनिश्चितकालीन बंद
पिपरिया- शासन द्वारा व्यापारियों की मांगे नही माने जाने से मध्य प्रदेश एकल अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ समिति के आह्वान पर व्यापारियों द्वारा दिनांक 24/9/ 2020 गुरुवार से कृषि उपज मंडी में अनिश्चितकालीन अनाज संबंधी क्रय कार्य नही करने का निर्णय लिया है।
साथ ही ग्रेन सीड एंड दाल मर्चेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा कृषि उपज मंडी सचिव को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए इस पत्र में प्रेषित किया गया कि- प्रदेश के व्यापारी संगठन द्वारा मंडी से संबंधित मांगे शासन के समक्ष रखी गई थी लेकिन उन मांगों का निराकरण नहीं हो पाया इस बाबत पुर्व में सांकेतिक बंद किया गया था अभी भी समस्याओं का हल नहीं हुआ है इसलिए गुरुवार से व्यापारी मंडी में क्रय कार्य नहीं करेंगे ।