
बैतूल कलेक्टर की नाराज़गी के चलते 39 कर्मचाियों का वेतन रुका ।
प्रमोद सोनी -ओकेश नाईक- बैतूल
बैतूल कलेक्टर तेजस्वी नायक के खिलाफ ए ई जलसंसाधन ने मोर्चा खोल दिया है ए ई का कहना हैं कि गलत रूप से की गई कार्यवाही के चलते उनके 39 कर्मचारियों का दिसम्बर माह का वेतन रोक दिया गया है
जिसके कारण कर्मचारी आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं वहीं कलेक्टर ने इस मामले पर अपना पक्ष रखने से इनकार कर दिया है पर मौखिक रूप से इनका कहना है कि ए ई बिना इजाजत के मुख्यालय से बाहर चले गए थे इस वजह से वेतन रोका गया है वहीं कलेक्टर और ए ई के बीच चल रहे आपसी मन मुटाव के कारण कर्मचारियों की भी शामत आगई विवाद के कारण 39 कर्मचारी बिना वेतन के रोजाना अपनी सेवाएं देने के लिए मजबूत है ।