
बैतूल जिले में कोरोना का कहर 24 घंटे में 72 मरीज निकले पॉजिटिव
ओकेश नाइक की रिपोर्ट
बेतुल। जिले में पहली बार 24 घंटे में 72 नए मिले पाज़िटिव राहत26 हुए स्वस्थ अब तक 1447 हो चुके संक्रमित रिकवरी दर 66 प्रतिशत जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है शनिवार को जिले में एक साथ सबसे ज्यादा 72 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है यह हुए संक्रमित सराफा लाइन चिचोली 30 वर्षीय युवक चंद्रशेखर वार्ड निवासी चिचोली में 27 वर्षीय युवक मिलनपुर 24 वर्षीय युवती 30 युवती 26 वर्षीय पुरुष 32 वर्षीय पुरुष 4 वर्षीय बालक 35 वर्षीय महिला 45 वर्षीय पुरुष 62 वर्षीय बुजुर्ग 30 वर्षीय युवक साईं खेड़ा में 45 वर्षीय पुरुष रतनपुर भीम पुर में 39 वर्षीय पुरुष डारिया में 50 वर्षीय पुरुष 21 वर्ष युवक 18 वर्ष की युवती 7 साल की बालिका 32 वर्षीय पुरुष 18 वर्षीय युद्ध 55 वर्षीय महिला 18 वर्षीय युवती 55 वर्षीय महिला 18 वर्षीय थी 55 वर्षीय महिला ताप्ती वार्ड मुलताई में 18 वर्षीय युवक कामत मुलताई में 16 वर्षीय बालक 42 वर्षीय पुरुष गुरु साहब वार्ड मुलताई में 28 वर्षीय युवक भगत सिंह वार्ड मुलताई में 44 वर्ष पुरुष सहित 72 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है आमला में 9 संक्रमित आमला ब्लॉक 9 लोग पॉजिटिव निकले हैं एयरफोर्स में चार लोग पाज़िटिव के संपर्क में आकर संक्रमित हुए लाला बाड़ी एक वार्ड क्रमांक 8 में 1 और वार्ड क्रमांक 13 एक पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई इटावा एक महिला सहित तीन लोग संक्रमित जिला बैतूल में दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है संक्रमण।