पुसली में मनरेगा योजना में लापरवाही ग्रामीणों ने कहा पंचायत नाबालिग मजदूरों बना रही
रिपोर्टर, निखिल सोनी
पुसली में मनरेगा योजना में लापरवाही ग्रामीणों ने कहा पंचायत नाबालिग मजदूरों बना रही
आठनेर।। ग्राम पंचायत पुसली गांव में मनरेगा योजना में लापरवाही की सूचना है। गुलशन नामक व्यक्ति ने बताया है कि पंचायत क्षेत्र के सवासन पहाड़ी के पास मनरेगा योजना में लापरवाही की जा रही है।। इस योजना में कम उम्र के नाबालिग को मजदूरी पर लगाया जा रहा है।। इस योजना में लापरवाही पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है।। ग्रामीणों ने कहा है कि मजदूरों की मस्टरोल में संख्या अधिक है जबकि वास्तविकता में कार्य स्थल पर मजदूरों की कम देखी है। जागरूक ग्रामीणों ने इस मामले में तत्काल जांच करने जिला कलेक्टर से मांग की है।।