
विश्व की सबसे बडी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला लोकतंत्र पर हमला है
पश्चिम बंगाल में हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रसाद नड्डा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयर्गीय के ऊपर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा किये हमले के विरोध में भारतीय जनता पार्टी आमला के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार आमला को दिया गया ।एव भारतीय जनता पार्टी के द्वारा इस कायराना हमले की भृत्षणा की एवं इस हमले कि जांच करने एव आराजक तत्वो पर कड़ी कार्यवाही करने का आग्रह भी किया ।
*राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमले से प्रत्येक कार्यकर्ता आक्रोशित*
दिनांक 10/12/202 को
आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता से डायमंड हार्बर जाते वक्त जेपी नड्डा एव बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की कार पर पत्थराव किया गया है इस घटना को लेकर भा जा पा का प्रत्येक कार्यकर्ता आक्रोशित है ।
भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल अध्य्क्ष रामकिशोर देशमुख ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ऊपर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है, उसकी जितनी भी निंदा की जाये वो कम है । विधानसभा प्रभारी नरेंद्र गढेकर ने कहा कि ‘बंंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए जनता को जवाब देन होगा क्योंकि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नही है
इस दौरान भाजपा नगर मण्डल अध्य्क्ष राम किशोर देशमुख विधानसभा प्रभारी नरेंद्र गढेकर चिरोंजी पटेल ,अशोक नागले,राजेश पंडोले ,गणेश यादव भोला वर्मा हरि यादव ,शिवपाल उबनारे,संजय जैन,लखन यादव रामपाल मोड़क नवीन गुगनानी, शंकर गढेकर भीम सिंह चौहान,मोहन सिंह चड्डा सतीश हरोडे बसन्त ओडुकले,राजेश अमरोही,गोपाल खतारे दिनेश राठौर मोहमद सफी खान ,संजय राठौर, अनु यादव मुकेश राठौर मोहन देवड़ा गोपेन्द्र सिंह दिनेश बारस्कर, सदाराम झडबड़े ,जहीद पटेल,जयंत गोहे दिनेश सोनी, नितिन खातरकर लक्ष्मण चौकीकर,नितिन राठौर,अनुराग ड़ाफाने रविशंकर ज्ञानप्रकाश बनाईत ,दिलीप , विशाल नरवरे राकेश वर्मा विवेन्द्र सोलंकी डॉ सुनील पुण्ड़े, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।