
जल संरक्षण हेतु अनुपम प्रयास ग्राम जूनावानी ढाना में दो स्थानों में किया बोरी बंधान
बनखेड़ी – ग्राम जूनावानी ढाना में सोमवार को सामाजिक संस्था स्व. मारुति जोशी स्मृति सेवा न्यास द्वारा गांव के प्राकृतिक नाले में बोरी बंधान किया गया ।
नाले में दो स्थानों में पानी रोकने के हेतु लगभग दो सौ बोरी लगाई गई , 3 घंटे के इस प्रयास के पश्चात किये गए बोरी बंधान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा ।
बोरी बंधान के अवसर पर गांव के राजकुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि- मानव जीवन का मूल उदेश्य परोकार ही है परोपकार ही मानव जीवन को सफल बनाते हैं जलसंरक्षण और वृक्षारोपण सबसे बड़ा पुनीत कार्य है , बनखेड़ी में जलसंरक्षण को लेकर जनजागृति भी आई है , पूर्व में भी बनखेड़ी के महगंवा , जमुनियारंधीर में पक्के बांध और लगभग पचास बोरीबंधान हुए है रामेश्वर जरारिया द्वारा तो निजी गार्डन में तीन एकड़ का पानी बोर में उतार जल संरक्षण हेतु ग्राम वासियों को महत्वपूर्ण संदेश दिया ।
इस अवसर पर कृष्ण गोपाल तिवारी, अनिल पाटकर , आकाश मेहरा , गिरिराज दीवान , कमलेश पटवा , वेदांत शर्मा , रवि कुशवाहा , रवि मेहरा , विक्की ठाकुर, राजकुमार दीवान, जशमन ठाकुर, परषोत्तम ठाकुर , लालजी ठाकुर , तोषण दीवान , नीलेश ठाकुर , दुर्गेश ठाकुर , रामभरोसे ठाकुर , बबलू ठाकुर , मुन्ना ठाकुर , सुनील राय , हल्का ठाकुर , निशेंद्र बेलवंशी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे ।