
अशासकीय स्कूल संगठन की हुई बैठक, बिधायक से लंबित शिकायतों के निराकरण की रखी मांग
पिपरिया। अशासकीय स्कूल संगठन ने अपनी 14 सूत्रीय लंबित मांगों के निराकरण के संबंध में शनिवार को द लर्निंग स्टेम स्कूल में बैठक का आयोजन किया। बैठक को संबोधित करते हुए निजी स्कूल संचालकों ने स्कूल संचालन में आ रही परेशानियों शासकीय स्तर पर अटके भुगतान को शीघ्र कराए जाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से विधायक के समक्ष रखी। विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने संगठन को आश्वस्त किया कि उनकी जो भी मांगे हैं वह स्कूल शिक्षा मंत्री सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष रखेंगे जो जायज मांगे होंगी उनके निराकरण का प्रयास किया जाएगा। संगठन ने मांग की है आरटीई प्रवेश बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति का 100 फ़ीसदी भुगतान कराया जाए। विद्यालयों की लंबित प्रस्तावों की फीस प्रतिपूर्ति तत्काल की जावे। प्रवेश बच्चों की विगत वर्षों की दावा आपत्ति की फीस प्रतिपूर्ति जो स्कूल छोड़ चुके हैं इनका आधार सत्यापन संभव नहीं है उसका भुगतान अविलंब कराया जाए। मान्यता के लिए पंजीकृत किराए नामा की अनिवार्यता समाप्त की जाए उसके स्थान पर नोटरी पंजिकृत लागू किया जावे। इसके अलावा अन्य कई मांगे ज्ञापन के माध्यम से उठाई गई हैं। प्रमुख रूप से आरटीई के तहत फीस भुगतान नहीं होने से स्कूल संचालन में आ रही परेशानियों को रखा गया। संभागीय और ब्लॉक पदाधिकारियों ने भी विधायक के समक्ष अशासकीय स्कूल संचालन में आ रही व्यावहारिक कठिनाइयों के बारे में अपनी बात रखी। इस मौके पर बीआरसी प्रदीप शर्मा,भाजपा मंडल अध्यक्ष नगर बलराम ठाकुर ग्रामीण खूबचन्द रघुवंशी, जिला निगरानी समिति सदस्य अरविंद राय स्कूल संचालक संगठन संरक्षक दिनेश पटेल,दिलीप पालीवाल हर्ष मालपानी ,बीपीएस बेस, संस्थापक सुशील साहू निशांत सक्सेना अखिलेश श्रीवास्तव प्रीतेश भार्गव शिवदयाल चौधरी राकेश ठाकुर हर्ष मालपानी सहित अशासकीय स्कूल संगठन पदाधिकारी संचालक काफी संख्या में उपस्थित रहे संगठन ने विधायक से अनुरोध किया कि लंबित समस्याओं के निराकरण के शीघ्र प्रयास किए जाएं अन्यथा मजबूरन संगठन को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा इसकी जवाबदारी शासन-प्रशासन की रहेगी।