
जिले में 30 नए केस सामने आए जिला स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी
ओकेश नाइक जिला ब्यूरो
बैतूल। जिले मे लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज आज फिर 30 केस सामने आए है जिला स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाने का आरक्षक डीप्टी रेंज़र ओर टोल प्लाज़ा के कोरोना पाज़िटिव 30 नए केस सामने आने से स्तिथि भयाभय हो गई है संक्रमित लोगो में सिलौटी निवासी 5 साल बालक चिचोली में 18 साल का युवक हो फोगरय मंडई की चोली में 60 साल बुजुर्ग 55 साल की महिला अंधारिया गांव 23 साल युवक कनौजिया आमला 33 साल युवक निर्गुण मुलताई 28 साल युवक परमंडल मुलताई में 22 साल युवक 50 साल का युवक 20 साल की युवती बैतूल बाजार निवासी 26 साल युति भवानी खेड़ा निवासी 45 साल पुरुष गंज निवासी बैतूल 42 साल युवक एल सी निवासी 36 साल की युति खंजनपुर निवासी 28 साल की युति काला पाटा निवास 58 साल बुजुर्ग कोतवाली थाना मैं 31 साल आरक्षक लोहार ढाना मैं 18 वर्ष युवक गायत्री मोहल्ला निवासी 40 साल पुरुष टोल प्लाजा 25 साल युवक दूसरा 25 साल युवक गर्ग कॉलोनी वासी 25 वर्षीय युवा गांधी वार्ड बैतूल बाजार में 31 साल युवक गर्ग कॉलोनी मैं 28 साल युवक हमलापुर निवासी 20 साल युवक मोती वार्ड निवासी 33 साल के युवक भग्गूढाना 52 साल पुरुष शिवाजी वार्ड निवासी 58 वर्ष के बुजुर्ग रिपोर्ट पॉजिटिव आई है बैतूल जिले के बढ़ते हुए मरीजो को देख सभी जनसामान्य से एतियात बरतने की अपील की गई है एवं शासन के बताए गए निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया गया है।