कलेक्टर सिंह ने इटारसी अस्पताल का किया औचक निरीक्षण- ऑक्सीजन प्लांट एवं अन्य निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के दिए निर्देश
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
इटारसी – एसपीएम इटारसी अस्पताल में स्वास्थ सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाएं, प्रगतिरत निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण करें, यह निर्देश कलेक्टर होशंगाबाद धनंजय सिंह ने अधीक्षक इटारसी अस्पताल को दिए ।
कलेक्टर सिंह ने इटारसी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, उन्होंने अस्पताल में स्थापित किए जा रहे 300 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट के कार्यस्थल का भी निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए, उन्होंने डीसीएचसी इटारसी अस्पताल के पीछे वाले क्षेत्र में साफ सफाई कर लॉन के रूप में डेवलप करने तथा शेड्स और बैठने के लिए बेंचेस की व्यवस्थाएं करने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी इटारसी एवं अधीक्षक इटारसी अस्पताल दिए ।
इसके बाद उन्होंने निर्माणाधीन अस्पताल भवन का भी निरीक्षण किया, उन्होंने सीटी स्कैन सेंटर का निरीक्षण कर सभी जांच उपकरणों को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए ।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार इटारसी श्रीमती पूनम साहू अधीक्षक इटारसी अस्पताल डॉ आर के चौधरी उपस्थित रहें ।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य अधोसंरचनाओं का मजबूत करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं ।
कलेक्टर सिंह द्वारा स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं निर्माण कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है ।