कांग्रेस का आरोप प्रदेश सरकार 50% कमीशन वाली सरकार सिलारी चौक पर किया चक्का जाम, पुल निर्माण की रखी शीघ्र मांग
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। विगत दो वर्ष पूर्व भारी बारिश के चलते हथवांस और सिलारी को जोड़ने वाली पिपरिया से जबलपुर बरेली मार्ग पर बनी लिंक पुलिया के अभी तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किए जाने से नाराज कांग्रेसियों ने सिलारी चौराहे पर शनिवार को चक्का जाम कर दिया और शीघ्र ही पुलिया निर्माण की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया आगामी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए साथ ही सरकार को आड़े हाथ लेते हुए 50% कमीशन की सरकार नाम रख दिया आपको बता दें कि विगत दो-वर्षों पूर्व यह पुलिया बारिश के चलते अचानक रह गई थी यातायात को सुचारू बनाए रखने हेतु रपटे का निर्माण किया गया जिसमें ढलान अधिक होने के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं आगामी समय में कोई बड़ी दुर्घटना ना हो जिससे आमजन को नुकसान हो कांग्रेस ने इसी विषय का मुद्दा उठाकर आज सिलारी चौराहे पर प्रदर्शन किया और चक्का जाम कर दिया घटना की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन राजस्व विभाग ने तुरंत मौका स्थल पहुंच स्थिति को संभाला आश्वासन के बाद कांग्रेसियों ने प्रदर्शन रोक दिया साथ ही यह भी कहा कि अगर समय पर इसका निर्माण नहीं होता या कोई सुविधाजनक व्यवस्था नहीं की जाती तो पुनः आंदोलन को जारी कर दिया जाएगा