तीन दिवसीय एकात्म अभियान – गांव गांव जाकर सिखा रहे ध्यान योग

( ओकेश नाइक जिला ब्यूरो चीफ बैतूल )

 

 

आमला – एकात्म अभियान के तहत हैदराबाद की संस्था हार्टफूलनेस एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद आमला के संयुक्त प्रयास से विकासखंड आमला के 68 पंचायतों में हार्टफूलनेस संस्था के 14 योग प्रशिक्षक आमला आए हुए हैं जिन्होंने लगातार 3 दिन तक ग्रामीणों को ध्यान और योग से शरीर में होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारियां दे रहे हैं वह ध्यान कराया जा रहा हैं ।

 

नवांकुर संस्था मां रेणुका पर्यावरण समिति के लखन यादव एवं नगर विकास प्रस्फुटन समिति के नितेश साहू ने बताया कि एक प्रशिक्षक पूरे दिन में 6 गांव में ध्यान योग करवाते हैं उसके साथ नसे से होने वाली अनेक बीमारियों के बारे में भी विस्तृत बताया जाता है तथा नशा मुक्ति का संकल्प सभी गांवों में दिलाया गया ।

 

इस पूरे एकात्म अभियान में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की जिला समन्वय श्रीमती प्रिया चौधरी, ब्लॉक समन्वयक अरविंद माथनकर, नवांकुर संस्था और परामर्शदाता एमएसडब्ल्यू बीएसडब्ल्यू के छात्र छात्राएं घनीराम गड़ेकर, छोटेलाल बामने, जयपाल मोड़क, लखन यादव, नितेश साहू, अरविंद पाटणकर, परसराम सूर्यवंशी, जितेंद्र नवांगे, बलिराम उइके, विनोद बनखेडे, मनोज विश्वकर्मा, वर्षा अडलक,राखी शर्मा,नेहा घोटे,बद्री नरवरे, खगराज सातनकर, संजू यादव, बद्रीनाथ, योगेश, सुरसेन सोनी, रामू बिसेंद्र एवं विकास खंड की सभी प्रस्फुटन समितियों के सदस्य अध्यक्ष के सहयोग से तीन दिवसीय ध्यान योग एकात्म अभियान का समापन हुआ ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129