पिपरिया में मनी वृंदावन की होली शहर हुआ रंग में, प्रशासन रहा मुस्तैद
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ विश्व भर में मशहूर वृंदावन धाम की होली आपने जरूर देखी और सुनी होगी आज रंगपंचमी के महापर्व पर एक ऐसा ही नजारा पिपरिया शहर में भी देखने को मिला जहां हिंदू उत्सव समिति के द्वारा आयोजित विशाल रंगारंग होली महोत्सव मनाया गया, जिसमे रंग यात्रा का आयोजन किया गया यह यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई मंगलवारा क्षेत्र स्थित सुभाष चौक पहुंची यहां पर शहर के अधिकतम गणमान्य नागरिक बंधुओं, माताओं, बहनों ने जमकर इस महापर्व का और इस आयोजन का लाभ उठाया यह पहली बार देखने को मिला जब पिपरिया शहर में पिपरिया का हृदय स्थल आज रंग में हुआ, भगवान कृष्ण राधा गोपियो की झांकियों ने इस रंगारंग कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करा इस कार्यक्रम को और भी रंगीन बना दिया सैकड़ों की संख्या में नगर वासियों ने जमकर होली खेली इस रंगारंग कार्यक्रम में मुख्य भूमिका नगर पालिका की भी रही जिन्होंने अपने वाहनों से शहर को रंग में कर दिया साथ ही स्थानीय प्रशासन भी इस अविस्मरणीय कार्यक्रम मैं अपनी अहम भूमिका निभाकर इस सफल आयोजन का गवाह बना ।