
ट्रक ने बाईक सवार छात्र को मारी टक्कर, गम्भीर घायल छात्र रेफर
पिपरिया। रविवार सुबह लगभग 6:00 बजे पिपरिया रेलवे ब्रिज के नजदीक अनियंत्रित ट्रक चालक ने कोचिंग जा रहे छात्र की बाईक मे टक्कर मारकर दुर्घटना ग्रस्त कर दिया। दुर्घटना मे शिवम पटेल पिता गांधी पटेल का उल्टा पैर फैक्चर हो गया। जोकि ट्रक के नीचे आने के कारण हुआ। ट्रक ड्राइवर की गलती से कोचिंग जा रहे छात्र को टक्कर मारी गई। जिसकी सूचना मिलते ही पिपरिया 108 के पीएमटी राजेंद्र अतुलकर एवं पायलट जितेंद्र अहिरवार ने मौके पर पहुँच तुरंत प्राथमिक उपचार देते हुए मरीज को सीएससी पिपरिया अस्पताल लाया गया। उसकी हालत गंभीर होने की स्थिति को देखते हुए डॉक्टर एके अग्रवाल ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया।