
सोहागपुर विधायक सहित पिपरिया अस्पताल लेखापाल कोरोना पॉजिटिव
ब्रेकिंग
पिपरिया। कोविड-19 कोरोना संक्रमण की चपेट में सोहागपुर विधायक सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया में पदस्थ लेखापाल की कोरोना रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव निकली है। सोहागपुर विधायक विजय पाल सिंह ने सोशल मीडिया पर पॉज़िटिव होने की सूचना दी है। उन्होंने अपने नज़दीकियों और संपर्क वालों को टेस्ट करवाने और एहतियात बरतने की सलाह दी हैं। वहीं रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया में पदस्थ लेखापाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अस्पताल कर्मियों में हलचल मच गई है। तहसीलदार राजेश बोरासी ने बताया अस्पताल अकाउंटेंट पॉजिटिव निकले हैं उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है जो भी संपर्क में होगा उसे होम क्वारन्टीन किया जाएगा। तहसीलदार ने बताया फिलहाल विधानसभा में अब तक 15 एक्टिव केस बाकी है। इनका उपचार कोविड सेंटर में चल रहा है जो जल्द ही नेगेटिव होकर अपने घरों को वापस लौटेंगे।