
आबकारी अमले ने अवैध शराब ठिकानो पर दी दबिश, 1 लाख 35 हजार का शराब महुआ लाहन जब्त
आबकारी अमले ने अवैध शराब ठिकानो पर दी दबिश, 1 लाख 35 हजार का शराब महुआ लाहन जब्त
पिपरिया।नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान gvके तहत आबकारी और पुलिस बल ने अंबेडकर वार्ड मे छापा मार भारी मात्रा मे अवैध शराब और समाग्री जब्त की। जिला
आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी और एसडीओपी पिपरिया के मार्गदर्शन में पिपरिया के अंबेडकर वार्ड में, आबकारी और पुलिस के संयुक्त दल द्वारा 11:00 बजे अचानक दबिश दी गई। 25 लोगों की संयुक्त टीम द्वारा मोहल्ले के सभी स्थानों और घरों की तलाशी लेने पर लगभग 2445 लीटर महुआ लाहन और 90 लीटर हाथ भट्टी महुआ निर्मित कच्ची शराब जप्त की गई ।आबकारी अधिनियम अंतर्गत 13 प्रकरण कायम किए गए ,03 प्रकरणों में आरोपियों की तलाश की जा रही है ।
30 मटको, 75 कुप्पो, 08 ड्रुमो और 08 भट्टियो और छोटी बड़ी 20 कुप्पियों में कुल मिलाकर 2445 लीटर महुआ लाहन और हाथ भट्ठी शराब जप्त की गई। इस महुआ लहान से बनाई जाती शराब की अनुमानित कीमत और जब्त शराब की अनुमानित कीमत कुल मिलाकर 135750 रूपये आंकी गई है।थाना स्टेशन रोड प्रभारी अजय तिवारी और आबकारी प्रभारी नीलेश पवार द्वारा दबिश की रूप रेखा तैयार कर औचक कार्यवाही की। जिससे शराब अवैध शराब के निर्माताओं और विक्रेताओं में हड़कंप मच गया ।
कार्यवाही में उप निरीक्षक उम्मेद सिंह राजपूत , उपनिरीक्षक राहुल पटेल , ए एस आई राजकुमार शाक्य,हम्मीर सिंह, मुख्य आरक्षक मुकेश नामदेव,महेंद्र कुमार ,आरक्षक रवीश बोहरे,सतीश पटेल,हेमंत चौधरी,प्रदीप यादव ,रामाधार ,राजकुमार धाकड़, संजय शेरके ,महिला आरक्षक निधि एवं सुंदर सिंह मुख्य आरक्षक सम्मिलित रहे ।