बरखेड के अजय सोनारे ने प्रोजेक्ट पर दिखाई 12 फैल मूवी उद्देश्य गांव के बच्चों को साक्षरता से जोड़ना
रिपोर्टर, निखिल सोनी
बरखेड के अजय सोनारे ने प्रोजेक्ट पर दिखाई 12 फैल मूवी उद्देश्य गांव के बच्चों को साक्षरता से जोड़ना
आठनेर।। बरखेड के एम टेक साफ्टवेयर इंजीनियर के छात्र अजय सोनारे ने गांव में शत् प्रतिशत साक्षरता के प्रति जन जागरूकता अभियान आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा के संघर्षों पर आधारित 12 फैल मूवी फिल्म प्रोजेक्ट पर दिखाई है।। माध्यमिक शाला प्राथमिक शाला के छात्र-छात्राओं को 12 फैल प्रोजेक्ट पर दिखाई गई है। अजय सोनारे पुर्व विधायक प्रतिनिधि हीरालाल सोनारे के पुत्र हैं। अजय ने बताया है कि ग्राम पंचायत सभागृह में बाल सभा के सत्र में इस फिल्म दिखाने का मुख्य उद्देश्य स्कूलों बच्चों को आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा के जीवन संघर्षों को दिखाया है।। फिल्म को दिखाने के पीछे पूर्व छात्र का उद्देश्य रीस्टार्ट पुनः शुरूवात प्रत्येक छात्र के जीवन में होना चाहिए।। 12 वीं फ़ैल होकर घर बैठे रहना उचित नहीं है। अपने छात्र जीवन का मूल्य समझना प्रत्येक विधार्थियों के लिए आवश्यक है। मनोज शर्मा की संघर्षों की कहानी इस बात के लिए प्रेरित करती है।। वर्तमान में बैंगलोर में साफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत अजय ने बताया है कि वर्तमान समय में प्राथमिक शाला से बच्चों को सोशल मीडिया की लत लगा दी जा रही है।। इस सोशल मीडिया से छात्रों का जीवन अंधकारमय दिख रहा है। सोशल मीडिया का उपयोग आवश्यक समय और जरूरी काम के लिए करना चाहिए।। बरखेड में दिखाई गई शिक्षा प्रद 12 फैल मूवी से स्कूली बच्चों को साक्षरता के लिए जन जागरूक किया है।।