
खतरे के निशान से 4 मीटर नीचे नर्मदा सांडिया सिवनी पुल से यातायात सुचारू, घाटों पर अलर्ट पिछले साल से 300mm कम है अभी बारिश
पिपरिया। पिछले 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश और बरगी डैम के 13 तेरा गेट खुलने से शांत पड़ी नर्मदा नदी मचल उठी है। बरगी डैम में जलभराव अधिक होने से प्रशासन ने बरगी बांध के गेट खोल दिए हैं। जिसके चलते सांडिया बरेली हाईवे के सिवनी पुल से 4 मीटर नीचे नर्मदा बह रही है।
बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर एस डी एम नितिन टाले एसडीओपी शिवेन्दु जोशी, तहसीलदार राजेश बोरासी ने सिवनी पुल पहुंच पुल का निरीक्षण किया। वही पानी में डूब गए घाट का दौरा कर निचले इलाके में रहने वाले लोगों दुकानदारों को सचेत किया। एहतियात के तौर पर सरकारी हाई स्कूल को अस्थाई शेल्टर बनाने के निर्देश दिए। तहसीलदार ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है सिवनी पुल से वाहनों का आवागमन जारी है। लेकिन नदी के जल स्तर पर नजर रखी जा रही है। पुल से अभी पानी खतरे के निशान से 4 मीटर नीचे बह रहा है। सिवनी पुल की अधिकतम ऊंचाई 15 मीटर है वर्तमान में नदी में पानी 11 मीटर के निशान तक पानी है। बारिश को लेकर फिलहाल अभी भी स्थितियां अनुकूल नहीं है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले साल 21 अगस्त को 900 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी थी जबकि वर्तमान में आज तक महज 600mm बारिश का आंकड़ा पहुंचा है। सीधे तौर पर देखा जाए तो पिछले साल से अभी 300 मिमी बारिश कम है।पिछले दो-तीन दिन से हो रही बारिश से किसानों को जरूर राहत मिली है धान की फसल के लिए बारिश इस समय बहुत जरूरी बताई जा रही है।