एसएसई (पी वे) रेल्वे आमला द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया गया _ अभिषेक कुमार गुप्ता सहायक मंडल अभियंता के हस्ते हुआ पौधरोपण
आमला _ विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में एस. एस. ई (पी.वे) आमला द्वारा एक सप्ताह तक विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया जा रहा है ।
इसके अंतर्गत कार्यालय के निकट उद्यान में सहायक मंडल इंजीनियर अभिषेक कुमार गुप्ता, वी.के.साहू, सर्वेश कुमार सिंह, राजू कुमार एवं कार्यालयीन स्टॉफ द्वारा पौधारोपण किया गया ।
वी के साहू सीनियर सेक्शन इंजीनियर के मार्गदर्शन में रेल्वे स्टेशन के समीप कार्यालय के सामने विगत वर्षों में उधान का निर्माण किया गया था जो आज हरियाली से भरपूर है, आज भी स्टेशन रोड से आने जाने वाले इस उधान की हरीतिमा देख कर बरबस ही रुक जाते है इस उधान की नियमित देखरेख की जाती है तथा पौधों की देखभाल की जाती है जिसके फलस्वरूप आज ये उधान हरियाली ओढ़े है, इस उधान में विभिन्न प्रजाति के पौधे लगे हुये है, इस उधान में अभिषेक कुमार गुप्ता सहायक मंडल अभियंता आमला के हस्ते विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए ।