आवश्यक सेवाओं की निर्बाध आपूर्ति की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
नर्मदापुरम
नर्मदापुरम जिले में वर्तमान स्थिति में ट्रांसपोटर्स की हड़ताल होने से पेट्रोल डीजल एवं अन्य आवश्यक सेवाओं की निबार्ध आपूर्ति की मॉनिटरिंग के लिए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार जिला स्तरीय कंट्रोल रूम डीसीसीसी कक्ष में स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07574-251292 है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे राउंड द क्लॉक सक्रिय रहेगा। आमजन आवश्यक सेवाओं के संबंध में इस नंबर पर सूचना दे सकेंगे। कंट्रोल रुम के लिए संयुक्त कलेक्टर श्रीमति फरहीन खान को नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री गुंजन जैन को सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है।
साथ ही जिला ई-गवेर्नेस मैनेजर श्री संदीप चौरसिया एवं जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन श्री आनंद झेरवार, को कंट्रोल रूम की स्थापना एवं संचालन हेतु समन्यय का कार्य सौंपा जाकर दायित्त्व निर्वहन किये जाने के लिए राउंड द क्लॉक अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।