गाडरवारा नगर में मार्केटिंग सोसायटी द्वारा संचालित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन वितरण दुकानों पर घोर लापरवाही
नरसिंहपुर जिला संवाददाता राजकुमार दुबे मो.9340957977
नरसिंहपुर के गाडरवारा नगर में मार्केटिंग सोसायटी द्वारा संचालित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन वितरण दुकानों पर घोर लापरवाही की जा रही है l
गरीब अपने हक का अनाज लेने के लिए सुबह से लाइन मैं लग जाता है इसके बावजूद उसे राशन नसीब नहीं हो पाता l
मंगलवार को मार्केटिंग सोसायटी की राशन दुकान बंद थी और कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी वहा मौजूद नहीं था l सैकड़ों गरीब आस लगाए हुए राशन दुकान खोलने का इंतजार कर रहे थे l
नगर की महिलाएं बुजुर्ग अपनी समस्या को लेकर राशन नहीं मिल रहा को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा के सामने गुहार लगाई
नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा अपनी पार्षद टीम के साथ मार्केटिंग सोसायटी पहुंचकर गरीब हितग्राहियों के साथ जमीन पर बैठकर संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से बात की और कहा कि गरीबों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा l गरीबों को समय पर राशन मिलना चाहिए, नपा अध्यक्ष ने राशन दुकान खुलवा कर गरीबों को राशन वितरण कराया l
हंगामे की खबर लगते ही कनिष्ठ खाद्य अधिकारी रंजना सिंह पूजा तिवारी एवं पटवारी योगेश पटेल मौके पर पहुंचे और उन्होंने पंचनामा तैयार किया l
मार्केटिंग सोसायटी के सामने राशन दुकान बंद होने को लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा लेकिन मार्केटिंग सोसायटी के जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचे।