लाखों की सट्टा पर्ची ओर हजारों की नगद राशि सहित सट्टा कारोबारी गिरफ्तार
दीपेश पटेल संवाददाता बरेली
बरेली ।नगर में विगत कई महीनों से एक के 80 का धंधा काफी जोरों पर था जिसकी शिकायत पुलिस को कई बार मिल चुकी थी किंतु हर बार पुलिस को कार्यवाही के दौरान सिर्फ खिलाड़ी की पकड़ में आप आते थे । लेकिन नगर में चलने वाले सट्टे के अवैध कारोबार के सरगना के ऊपर कार्यवाही करने को लेकर पुलिस के द्वारा काफी दिनों से तैयारी की गई थी जिसके चलते पुलिस के द्वारा नगर में 9 नवंबर को
कुख्यात सटोरिया बबलू ठाकुर के निवास पर छापामार कार्यवाही करते हुए लाखों की सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार किया ।
कार्यवाही को लेकर थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिद्धू ने बताया कि नगर में विगत काफी समय से सट्टा का अवैध कारोबार किये जाने की जानकारी प्राप्त हो रही थी जिसकी रोकथाम हेतु एसडीओपी राजीव जंगले के निर्देशन में गठित की गई । सूचना के आधार पर ठाकुर मोहल्ला निवासी सटोरिया बबलू ठाकुर को सट्टा पर्ची लिखते हुए एवं 11 अन्य व्यक्तियो को सट्टा पर्ची लिखवाते एवं नगद राशि 22,820 रुपये ओर लगभग 3 लाख रुपये की सट्टा पर्ची के हिसाब के साथ पकड़ा गया। ज्ञात रहे कि बबलू ठाकुर के विरुद्ध पूर्व में भी थाना बरेली में अवैध रुप से सट्टा खिलाने के एवं अन्य कुल 16 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर चालान माननीय न्यायालय पेश किये गये है। उक्त कार्यवाही में सउनि रमेश रैकवार, सउनि ऐसारमेश इवने, प्रआर. श्याम सिंह राजपूत, प्रआर. सुरेश गोहे, आर महेन्द्र, आर. राजेश राजपूत, आर. मुकेश पटेल, आर. संजय शाक्या की सराहनीय भूमिका रही।