मोक्षधाम आमला में बोरीबन्धान का किया गया कार्य
आमला- मोक्षधाम आमला में गायत्री परिवार आमला, शिव शक्ति संगठन बोड़खी, एवं श्री राम भक्त हनुमान मंदिर समिति रेलवे कॉलोनी आमला के संयुक्त तत्वावधान में बोरी बंधान किया गया। बोरी बंधान को गायत्री परिवार के प्रमुख श्री ठाकुरदास पवार, नीलेश मालवीय, नर्मदा प्रसाद सोलंकी, शिव शक्ति संगठन बोड़खी के भरत रावत, हेमंत देशमुख, शुभम साहू, जय कमरे, राम भक्त हनुमान मंदिर समिति के उमेश तायवाड़े एवं अन्य सदस्यों ने सहयोग देकर पूर्ण किया।
रविवारीय कार्यक्रम के अंतर्गत पुनः मोक्षधाम आमला में सफाई का संकल्प लेकर बोरीबन्धन का कार्यक्रम सम्पन्न किया।