शासकीय महाविद्यालय पिपरिया में किया गया मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत प्रश्नमंच का आयोजन
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। बुधवार को शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिपरिया में स्वीप कार्यक्रम मतदाता जागरूकता के अंतर्गत प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके प्रथम चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की गई जिसमें 32 विद्यार्थी शामिल हुए लिखित परीक्षा के आधार पर चार टीम गठित की गई जिसमें कु. आरती, हरीश, गमन, यशवंत, लकी, हर्षा राय, कार्तिक, सत्यमवान विद्यार्थी चयनित हुए । चारों टीमों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया जिसमें प्रथम स्थान पर हर्षा राय एवं लकी ठाकुर रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ. मो. इमरान खान ने किया परीक्षण अधिकारी नंदलाल अहिरवार, जयराम जम्हारे एवं कु. बीना सनोडिया मुख्य रहे प्रो. महेन्द्र चौकसे, डॉ. हरिदास अहिरवार प्रमुख रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम प्राचार्य महोदय के निर्देशन एवं संरक्षण में प्रशस्ति किया गया। प्रतियोगिता और मतदान व मतदाता से संबंधित समस्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक डॉ. श्रीमती आर. आर. राठौर द्वारा विषय प्रवर्तन के अंतर्गत प्रदान की गई डॉ. आर. जी. पटैल द्वारा
परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया।