सी.एम राइज स्कूलों के शिक्षकों का प्रशिक्षण सम्पन्न
_______________________________________
18 से 21 जनवरी तक आयोजित सी एम राइज शिक्षक प्रशिक्षण के तहत जिले के 8 स्कूलों का प्रशिक्षण आज सम्पन्न हुआ। अंतिम दिवस शनिवार को बालक इटारसी तथा उत्कृष्ट माखननगर के 62 शिक्षक एवं 7 लीडर्स ने टीम बिल्डिंग के लिए गतिविधि आधारित प्रशिक्षण में सहभागिता की।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता बाधवा, ए०पी० सी विनोद तिवारी, प्यूपिल समूह से मास्टर ट्रेनर अली रजा तथा सुश्री सौम्या शुक्ला ने लीडर्स एवं शिक्षकों के साथ मानसिक, शारीरिक आडियो, विडियो तथा इंटरेक्टिव गतिविधियों के माध्यम से सभी शिक्षकों को एक-साथ एक टीम में काम करते समय आने वाली चुनौतियों का प्रायोगिक प्रदर्शन करवाया। कि उन आने वाली कठिनाइयों, कमियों पर समूह चर्चा करवाकर टीम भावना को कैसे बढ़ाया जाने पर विमर्श किया गया।
सी.एम राइज स्कूल का विजन क्या है, इनमें अधोसंरचना, एवं अकादमिक आयामों पर चर्चा कर कठिनाइयों से निपटने की राजनीति पर भी चर्चा की गई। विद्यार्थियों के संवर्गण विकास में मूल्यों का महत्व ‘और उनके विकास के अवसर विद्यार्थियों को कक्षा में कैसे दिया जाए, इसे भी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बताया गया।