
चिलम पीने के दौरान विवाद,कुल्हाड़ी से कर दी हत्या, बिग ब्रेकिंग
पिपरिया।स्टेशन रोड थाना क्षेत्र आदिवासी अंचल मटकुली से जुड़े ग्राम छिरई में मामूली विवाद के दौरान एक युवक की कुल्हाड़ी मारकर नृशंस हत्या कर दी गई। खबर लगते ही स्टेशन रोड पुलिस ने घटनास्थल पहुंच हत्याकांड की तफ्तीश शुरू कर दी है। प्रभारी थाना प्रभारी रमेश नागले ने बताया टेकापार छिरई निवासी नन्हे पिता रतन लाल यादव 38 साल की आरोपी ग्यारसी यादव ने मामूली विवाद के दौरान गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे मौके पर ही नन्हे की मौत हो गई। नागले ने बताया कि प्रारंभिक विवेचना में मृतक आरोपी के बीच गांजा पीने को लेकर कहासुनी हुई ।आरोपी ने कहा चिलम कड़क नहीं है बस इसी बेतुके बयान पर दोनों में विवाद हुआ और आरोपी ने नन्हे की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। नागले ने बताया कि आरोपी मृतक पड़ोसी है टोला मजरे में रहते है। मंगलवार सुबह पीएम और बयानों के बाद मामला दर्ज होगा फिलहाल फरार हत्यारे को पकड़ने पुलिस टीम रवाना हो गई है।