
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने किसान समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा
पिपरिया। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने मंगलवार को किसानों की समस्याओं को लेकर एसड़ीएम को ज्ञापन सौपा।ज्ञापन में अनाज मंडी पिपरिया बनखेड़ी चालू कराने,बारिश के आभाव में धान की फ़सल के लिये 10 घंटे बिजली सुनिश्चित किये जाने, सुरेला काँठी(पिप रिया ब्लॉक)एवं आमगाँव जमुनिया रंधीर(बनखेड़ी ब्लॉक)में सबस्टेशन की माँग,ट्रांसफार्मर बिना घूंसखोरी के 3दिन में बदलने। सहकारी समितियों से खाद की व्यवस्था कराने। यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता शीघ्रता से सुनिश्चित करने। साँडिया से बनखेड़ी,उमरधा होकर सड़क निर्माण 4 वर्षों से लंबित है,जिसमें बारिश में उक्त क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन पूर्ण बाधित हो जाता है,ग्रामीण किसान साथी उक्त सड़क के गड्डों में पिछले 4 साल से धान रोपकर विरोध जताते आ रहे हैं,शीघ्रता से सड़क निर्माण एवं किसानों की समस्याओं का निराकरण करने सम्बन्धी ज्ञापन सौपा। संक्रमण को देखते हुए फिजिकल डिस्टेंन्स के साथ खुले में एसड़ीएम नितिन टाले को किसानों ने समस्याओं से अवगत कराया। एसड़ीएम ने उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया। जिला अध्यक्ष श्रीकांत चौधरी, मंत्री शिवराज राजौरिया, ब्लाक अध्यक्ष महेश उपाध्याय,मंत्री सुरेंद्र बोहरे,सचिन शर्मा आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा एक ज्ञापन नगरपालिका के खिलाफ अनिमियत तरीके से नाली अतिक्रमण हटाने का व्यक्तिगत रूप से पदाधिकारी सुरेंद्र बोहरे ने दिया इसमें निजी जमीन का हवाला दिया गया है।