माइनिंग विभाग एवं पुलिस प्रशासन की कार्रवाई एक ट्रैक्टर ट्राली अवैध उत्खनन करते हुई जब्त
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के दिशा निर्देश पर माइनिंग विभाग द्वारा अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वाले माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है ।
इसी कड़ी में जिला माइनिंग विभाग एवं पिपरिया मंगलवारा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ग्राम रामपुर के पास से गुजरने वाली नदी के पास से रेत का अवैध उत्खनन करते हुए एक रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया गया है ।
मंगलवारा थाना प्रभारी गिरीश कुमार त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया की उक्त पकड़ी गई ट्राली के खिलाफ जिला माइनिंग विभाग अधिकारी कृष्णा परस्ते द्वारा प्रतिवेदन तैयार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है जिस पर विवेचना जारी है ।