
मंगलवारा पुलिस ने जुए में रुपयों पैसों कि जीत हार का दाव लगा रहे 5 आरोपियों को धर दबोचा
पिपरिया- मंगलवारा थाने की पुलिस टीम ने दिनांक 27/7/2020 सोमवार के दिन लगभग शाम 5:10 बजे के लगभग मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम पडहार पिपरिया में दबिश दी ।
पुलिस की इस दबिश में 52 ताश के पत्तों के माध्यम से रुपया-पैसों की हार जीत का दाव लगा रहे छोटे भैया पुर्विया, मनोज विश्वकर्मा,रूपेश तिवारी,हल्के भैया,राहुल पटेल सहित 5 आरोपियों को 52 ताश के पत्तों के साथ पकड़ा ।
पुलिस ने इनके कब्जे से 3900 रुपये नगद जप्त कर धारा 238/ 2020 जुआ एक्ट के तहत पुलिस थाने में कार्यवाही की गई ।