निर्वाचन रोल प्रेक्षक ने किया मतदान केन्द्रो का निरीक्षण- बीएलओ से दावे आपत्ति की जानकारी ली

जिला नर्मदापूरम

सिवनी मालवा/आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम के निर्देश अनुसार 06 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136 में चल रहा है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त रोल प्रेक्षक आलोक कुमार सिंह( आई ए एस) ने सिवनी मालवा शहर के मतदान केंद्र क्रमांक 67 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेहरू बानापुरा ,मतदान केंद्र क्रमांक 68 तथा मतदान केंद्र क्रमांक 69 का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा बीएलओ से मतदाता सूची पुनरीक्षण फॉर्म 6-7 तथा 8के संबंध में प्राप्त दावे आपत्ति के बारे में भी जानकारी ली निर्वाचन रोल प्रेक्षक ने संबंधित बीएलओ से महिला- पुरुष लिंगानुपात, जनसंख्या के आधार पर मतदाता,एवम अनुपस्थित, पलायन, मृत्यु तथा दोहरी प्रविष्टि के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की गई रोल प्रेक्षक निर्वाचन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 179 शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल वघवाड़ा मे भी पहुंच कर बीएलओ से दावे आपत्ति के संबंध में जानकारी ली गई सभी बीएलओ ने संतोषप्रद जानकारी दी निरीक्षण के समय प्रमोद सिंह गुर्जर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, राकेश खजूरिया तहसीलदार, पंकज परसाई निर्वाचन शाखा प्रभारी , बीएलओ हेमंत चौकसे, संतोष मीणा, बहादुर सिंह रघुवंशी, मनीष रघुवंशी, दीपक जल खरे उपस्थित थे।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129