
जेल में आधी रात को बंदी फाँसी पर झूला मौत,भाई की हत्या का था आरोपी,मचा हड़कंप बिग ब्रेकिंग
शकील नियाज़ी,पिपरिया
बीती रात पिपरिया उप जेल मैं हत्या के आरोपी बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खबर मिलते ही बंदियों और जेल स्टाफ में हड़कंप मच गया। जेल अधीक्षक प्रह्लाद बरकडे के अनुसार 63 वर्षीय राधेश्याम पिता धनराज निवासी बनखेड़ी भैरोपुर ने बैरक के टॉयलेट में फाशी लगाई है। बंदी धोती का फंदा बनाकर झूल गया जिससे उसकी मौत हो गई। जेलर ने बताया जेल नियम के अनुसार धोती बांधने वालो को आधी धोती पहनने के लिए दी गई थी उसी धोती से उसने फांसी लगा ली। मृतक परिजन की हत्या कर करीब 1 साल से जेल में बन्द था। पीएम के बाद स्टेशन रोड पुलिस मामले की विवेचना करेगी।