नर्मदापुरम नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद राव उदय प्रताप सिंह को कैबिनेट में मंत्री बनाए जाने पर इटारसी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया
इटारसी न्यूज़
इटारसी। नर्मदापुरम- नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद रहे राव उदयप्रताप सिंह को गाडरवाड़ा विस में
प्रचंड मतों से जीतने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपनी कैबिनेट में जगह देते हुए मंत्री बनाया है। पूर्व सांसद उदयप्रताप सिंह को मंत्रीमंडल में शामिल किए जाने उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। इसी तारतम्य में चिकमंगलूर चौराहे पर नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह के नेतृत्व में आतिशबाजी और मिष्टान्न वितरण किया गया। आतिशबाजी के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और मंत्री उदयप्रताप सिंह के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। जिला मीडिया सहप्रभारी राजा तिवारी ने बताया कि राव उदयप्रताप सिंह का नाम मंत्रीमंडल में शामिल होना क्षेत्र के लिए भी बड़ी उपलब्धि है। इससे नर्मदापुरम जिले में विकास के कामों को गति मिलेगी, क्योंकि वे इस क्षेत्र से बखूबी परिचित हैं। इस अवसर पर दीपक अग्रवाल, संदेश पुरोहित, निर्मल सिंह राजपूत, सोनू दीक्षित, शिवकिशोर रावत, उमेश पटेल, कुलदीप रावत, राजू सिकंदर, प्रदीप रैकवार, अजय अग्रवाल ,मनोज मालवीय, राजू अग्रवाल, मनोज पोपली, जितेंद्र यादव, दीपक बस्तवार, धनपाल पटेल ,प्रवीण तिवारी, राहुल बनर्जी शिवाकांत मालवीय, सूरज यादव ,अजय मनजरिया ,विशाल अग्रवाल, राजेश यादव , रामबाबू, संजय राहुल सिमैया ,चौधरी,शैलेश योना , साहिल कपूर, अरविंद दुबे,सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।