
नगर व्यापारी संघ दो दिन बाजार बंद रखने सहमत,कृषि मंडी सात दिन के लिए बंद
पिपरिया।
कोरोना संक्रमित लगातार सामने आने से नागरिक,दुकानदार सभी संक्रमण पर अंकुश लगाने एक राय होते नजर आ रहे है। व्यापारी संघ स्वेच्छता से लॉक डाउन के लिए तैयार है लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए अनलॉक डाउन में भी लॉक डाउन जैसा माहौल बनाने के लिए नगर व्यापारी संघ ने अपनी सहमति जताई है। मंगलवार को नगर व्यापारी संघ ने आपात बैठक में विचार विमर्श कर बाजार शनिवार रविवार बंद रखने एवं बाजार का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक सीमित करने के प्रस्ताव पर सहमति बनाई। मंगलवार शाम एसडीएम नितिल टाले,एसडीओपी शिवेंदू जोशी को बैठक में लिए गए प्रस्ताव के संबंध में ज्ञापन सौंपा। नगर व्यापारी संघ संरक्षक अशोक पालीवाल,अध्यक्ष श्रीगोपाल गांगूड़ा, सचिव मनीष शाह,हरीश राठी ने व्यापारियों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए व्यवसाय के साथ संक्रमण को रोकने के तरीकों पर विचार विमर्श कर निर्णय लिए। सभी ने एक मत होकर शासन की गाइड लाइन पर अमल करने और अनलॉक के हालात में भी लॉक डाउन जैसी स्थिति निर्मित करने में परस्पर सहयोग करने का मत रखा।
मंडी और सर्राफा व्यवसाय रहेगा बंद
कृषि उज मंडी में 7 दिन व्यापार बंद रखने ग्रेन मर्चेन्ट एसोसिएशन सचिव एमके लोया ने मंडी सचिव को पत्र सौंप दिया। वही सर्राफा एसोसिएशन ने भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए कुछ दिन व्यवसाय टोटल बंद रखने का निर्णय लिया है। सर्राफा व्यवसायी संक्रमित होने वही मंडी में एक अनाज व्यवसायी संदिग्ध कोरोना मरीज चिन्हित होने के बाद एहतियात के तौर पर संक्रमण की चैन तोडऩे यह निर्णय लिए गए है।