जादू टोने के शक में की गई थी 85 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या, प्रेसवार्ता में पुलिस का बड़ा खुलासा

( पंकज पाल विशेष संवाददाता  )

 

 

 

 

नर्मदापुरम _स्टेशन रोड थाना पिपरिया पुलिस के अंतर्गत आने वाले ग्राम खैरीकला में एक सप्ताह पूर्व हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने पर्दाफाश प्रेस वार्ता के दौरान किया ।

 

 

 

 

घटना के बाद से ही दोनो थाना टीम जिला अधिकारी के आदेश दिशा निर्देश पर पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी के निर्देशन में एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल का काफी सूक्ष्मता से निरीक्षण किया जिसमे  फिंगर प्रिंट एक्सरपर्ट, डॉग स्काट, सायबर टीम के द्वारा घटना स्थल से जानकारी एकत्रित की गई, मृतक के परिवार के सदस्यों सहित घटना स्थल के आस पास एवं ग्राम खैरीकला, मुहारीकला, कुर्सीखापा, बम्होरीकला आदि ग्रामों के करीब 150 से अधिक संदेहियों से पूछताछ एवं कॉल डिटेल की जानकारी निकलने के उपरांत संदेही महेश पिता मनीराम यादव 30 साल, प्रभात पिता मनीराम यादव 24 साल, भोलाराम पिता मनीराम यादव उम्र 20 साल निवासी ग्राम खैरीकला तीनों सगे भाईयों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, पूछताछ के दौरान आरोपीगण द्वारा जादू टोने के संदेह में मृतक कोमल रघुवंशी की हत्या चाकू से वार करके करना स्वीकार किया गया, उक्त घटना में  पहने कपड़े, अपराध में प्रयुक्त चाकू एवं मोटर साईकिल को जब्त कर लिया गया है ।

 

 

 

 

 

 

यह था मामला

 

 

दिनांक 11.09.2024 को फरियादी कमलेश रघुवंशी पिता कोमलस्टिंह रघुवशी निवासी प्राम खैरीकला के द्वारा रिपोर्ट की गई कि उसके पिता कोमल सिंह रघुवंशी उम्र 84 वर्ष निवासी ग्राम राखेरीकला थाना स्टेशन रोड़ पिरिया जिला नर्मदापुरम जो कि सतपुड़ांचल पब्लिक स्कूल के एक कमरे में निवास करते थे में उन्हें सुबह शाम घर से बना खाना देने के लिये जाया करता था दिनांक 10.09.2024 की शाम करीब 04 बजे में सतपुड़ांचल स्कूल की छुट्टी कर पर वापस आया था तब पिता कोमल सिंह स्वस्थ दिखे थे जब में दिनांक 11.09.2024 की सुबह करीब 07.00 बजे पिताजी को चाय व रोटी देने आया तो देखा कि पिता कोमल सिंह सतपुडांचल स्कूल के अपने निवास वाले कमरे में बेसुध पड़े हुये है गले पर धारधार हथियार से चोट के निशान होकर बिस्तर पर कपड़ो में खून लगा हुआ है सांस व धड़कन नही चल रही थी पिता कोमल सिंह कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से चोट पहुंचाकर हत्या कर दी गई है, फरियादी की रिपोर्ट पर थाना स्टेशन रोड़ पिपरिया पर अपराध क्रमाके 303/2024 धारा 103 (1) बी.एन.एम. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।

 

 

उक्त कार्रवाई में एसडीओपी मोहित कुमार यादव  दोनो थाना टीम स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस, मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी, उपनिरीक्षक अमित भारद्वाज, जी.एस. ठाकर, सहायक उपनिरीक्षक पंकज नामदेव, आरिफ खान, महेन्द्र ओनकर, प्रधान आरक्षक राजकुमार धाकड़, रविश बोहरे, कृष्णकुमार ठाकुर, रोहित भारती, महिला प्रघान आरक्षक रीता शाह, हरिओम रजक, आरक्षक नरेश मलिक, प्रभाकर चौधरी, धनेन्द्र चौहान, दुर्गेश लोधी, दीपक लोधी, मनोज करोचे, सनेह साहू, प्रदीप सोनी, लोकेश शिल्पी, राधेश्याम, महिला आरक्षक इशिका दुबे, निधी, वंदना उईक, साइबर सेल अभिषेक नरवरिया, संदीप पदुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129