भागवत कथा स्थल पर रक्तदान कर दिया सार्थक और प्रेरक सन्देश

आमला : ग्राम खापा खतेडा मे स्वर्गीय गणपतराव देशमुख की स्मृति में आयोजित श्री विष्णु महापुराण के आयोजन के साथ आज पूर्व जनपथ सदस्य  जग्गा खातरकर,  राजेश देशमुख,(एक्स आर्मी मेन)  गौरी शंकर सराटकर, (समाज सेवी) के विशेष सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित रकतदान शिविर में जिला ब्लड बैंक बेतूल से डाक्टर विनय दुबे के नेतृत्व मे स्वास्थ विभाग की आई टीम द्वारा लगभग 37 यूनिट ब्लड कलेक्ट किया गया। इस अवसर पर आयोजित रक्त दान शिविर में  माणिक राव देशमुख,गुलाबराव देशमुख, दौलत देशमुख, बद्री प्रसाद देशमुख, शिवदास खातरकर, पांडुरंग खातरकर,गंगा प्रसाद, दशरथ रावत, दुर्गा प्रसाद देशमुख, प्रमोद कुमार देशमुख इत्यादि की उपस्थित मे रक्त दाता कु, ममता देशमुख, काजल देशमुख, खुसबू गावडे, श्री मति चन्द्रकला पटवारी, श्री मति अर्चना देशमुख, श्री मति तुलसी देशमुख, गौरी शंकर, जग्गा खातरकर, राजेश देशमुख, प्रमोद देशमुख, किस्मत देशमुख, नितिन पुंडे, गौरी शंकर कापसे, परसराम रावत, परसराम देशमुख, प्रदीप देशमुख, राजेंद्र वराटे, गजेंद्र वराटे , निखिल सोनपुरे , खिलेश रावत, शुभम रहड़वे, प्रमोद देशमुख, सुरेश पुंदे , विजय देशमुख, राजेश देशमुख, सहित कई लोगो ने रक्त दान किया। गौर तलब है कि ग्राम खापा खतेडा मे पहली बार महिलाओं द्वारा भी रक्त दान में बढ चढ कर हिस्सा लिया।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129