जिला कलेक्टर ने पिपरिया पहुंच जल जीवन मिशन की ली जानकारी _ सरपंच पति रहे चर्चा का केंद्र
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ शुक्रवार को जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने पिपरिया जनपद पंचायत कार्यालय पहुंच जल जीवन मिशन व नल जल योजना अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की सभी संबंधित अधिकारियों से समीक्षा कर जानकारी ली एवं रुके हुए कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने आदेशित किया
कलेक्टर सिंह ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत एक विशेष कार्य योजना बनाने यह बैठक आयोजित की गई थी जिसमें गर्मी से पूर्व सारे रुके हुए कार्य पूर्ण कराए जाने हेतु आदेशित किया गया है 50% से अधिक जिनके कार्य हो चुके हैं उन्हें भी शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण कराए जाने हेतु संज्ञान में चलाया गया है 50% से कम जिन्होंने अभी तक कार्य नहीं किया है उनकी समीक्षा आगामी सप्ताह में की जाएगी, कलेक्टर सिंह ने बताया कि इस बैठक में, जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम, तहसीलदार, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत सदस्य, ग्राम सरपंच, पीएचई अधिकारी सहित विभागीय कर्मचारी को इस विशेष मिशन मैं अपनी सहभागिता निभाने एवं घर-घर तक जल पहुंचाने हेतु एक विशेष कार्यशैली बनाकर कार्य करना होगा जो कि शीघ्र पूर्ण होगा ।
बैठक में सरपंच पतियों का रहा बोलबाला
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की एक विशेष बैठक में सरपंच पतियों की भी उपस्थिति देखी गई जो कि उनके पद पर एक सवालिया निशान उठाती है बैठक में सरपंच पति का होना और एक जिम्मेदार सरपंच का ना होना मीडिया में चर्चा का केंद्र रहा ।