
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का स्थापना दिवस समारोह मनाया।।
आमला ।। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए, जिला छात्रा प्रमुख मुक्ता ढोलेकर ने बताया आमला इकाई ने एक कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी को याद करते हुए उनके आदर्शो को अपनाने की बात कही, एबीवीपी आमला द्वारा आज 9 जुलाई को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आमला 72 वाँ स्थापना मनाया गया जिसमें युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद, विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन अर्चना कर माल्यार्पण किया गया जिसमें प्रांत कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला छात्रा प्रमुख मुक्ता ढोलेकर ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संघर्ष के 72 साल संगठन का स्वर्णिम इतिहास छात्र हित एवं समाज हित में किए गए परिषद के कार्य, इकाई तथा बैतूल जिले में किए गए छात्र हित के महत्वपूर्ण कार्य तथा पद्धति आदि से कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया|
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमुख कपिल निरापुरे नगर छात्रा प्रमुख त्रीशिका शिवानी साहू कृतिका खातरकर दीपा गावंदे श्वेता खातरकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे,इसके साथ ही जिला छात्रा प्रमुख मुक्ता ढोलेकर ने हैप्पी चिल्ड्रन होम कुलदेवी बाल आश्रय ग्रह आमला में छोटे बच्चो के साथ अपना जन्मदिन मनाया और बच्चो को बिस्किट, फल और चाकलेट वितरित किए।।