
राष्ट्रीय_विद्यार्थी_दिवस एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 72वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किया कार्यक्रम
बैतूल
राष्ट्रीय_विद्यार्थी_दिवस एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 72वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्व वक्ता संगठन मंत्री रेवसिंह जी भाभर ने abvp की संघर्ष यात्रा के बारे मे कार्यकर्ताओं को बातया जिसमें मुख्यरुप से नगर अध्यक्ष आर डी मर्स्कोले,जिला जनजाती प्रमुख देवेन्द्र धुर्वे, प्रांत कार्यकारणी सदस्य प्रीति यादव, वी.वी.एम महाविध्यालय परिसर अध्यक्ष अंकित हारोडे, अँचल यादव, पराग यादव,मयंक पण्डाग्रे,रितिक बामने, प्रज्ञा मकोड़े आदि उपस्थित रहे।