अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोको ग्राउंड रेल्वे कालोनी आमला मे रेलकर्मी परिवारजन और आम नागरिकों ने किया सामूहिक योग _ योग गुरु कृष्णराव झरबड़े ने सिखाई योग कला

आमला _ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोको ग्राउंड रेल्वे कालोनी आमला में भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें रेल परिवार सहित आमजनों ने योग की विभिन्न कलाएं सीखी आमला के प्रसिद्ध योग गुरु कृष्णराव झरबड़े ने योग सिखाया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश बनकर आरपीएफ थाना प्रभारी आमला, ए आर धोटे कल्याण निरीक्षक रेल्वे आमला, बी के सूर्यवंशी सीनियर सेक्शन इंजीनियर सी एंड डब्लू रेल्वे आमला, बी एस मीणा सबइंस्पेक्टर आरपीएफ आमला, शिवराम सिंह सबइंस्पेक्टर आरपीएफ आमला, डॉ गणेश नरवरे, शिवकांत नरवरे, डी एन सूर्यवंशी, श्रद्धा मालवीय, महेश गुर्जर, मनोज विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ ।
इस एक दिवसीय योग शिविर में योग गुरु कॄष्णराव झरबड़े ने उपस्थित लोगों को योग की विभिन्न कलाएं सिखाई तथा लोगो को निरोगी रहने के उपाय बताए ।
कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित अतिथियों राजेश बनकर, ए आर धोटे, बी के सूर्यवंशी, बी एस मीणा ने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये कहा कि आज की भागदौड़ की जिंदगी और अनियमित खानपान के कारण हम बीमारियों से घिरते जा रहे है इसके बचाव का केवल एक ही उपाय है और वह है योग, हमे प्रतिदिन योग करना चाहिए ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में वातावरण शुद्धि हेतु हवन किया गया उसके पश्चात योग प्रारम्भ हुआ ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश पंडोले, अनिल पांडे, श्रद्धा मालवीय, गीता पंडोले, माधुरी मालवीय, किरण दुबे आदि बड़ी संख्या में महिलाओं समेत रेल परिवार और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति का विशेष सहयोग रहा ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129