
नगर पालिका पिपरिया में वार्डो का आरक्षण 13 जुलाई को
होशंगाबाद-नगर पालिका पिपरिया के वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही अपर कलेक्टर जीपी माली, एसडीएम पिपरिया मदन सिंह रघुवंशी, परियोजना अधिकारी जिलाशहरी विकास अभिकरण नितिन टाले एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी पिपरिया विनोद प्रजापति की उपस्थित में 13 जुलाई को दोपहर 2 बजे नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया जायेगा।
वार्ड आरक्षण की कार्यवाही के दौरान नागरिक गण नियत दिनांक समय एवं स्थान पर उपस्थित रह सकते हैं।