
मूंग ले जाते वक्त हुआ हादसा करंट लगने से 20 वर्षीय युवक की हुई मौत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मंगलवारा पुलिस थाना पिपरिया के अंतर्गत उटिया किशोर में एक हृदय विदारक प्रकाश में आई है जिसमे एक 20 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई है ।
मंगलवारा पुलिस थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक मानिक शाह बट्टी से मिली जानकारी के अनुसार निर्भय पिता भैया लाल लोधी उम्र 40 वर्ष निवासी ऊटिया किशोर ने थाने में सूचना दी गई की आज ट्रैक्टर ट्राली में मूंग बेचने के लिए पिपरिया आ रहा था प्रिंस पिता यशवंत लोधी उम्र 20 वर्ष निवासी उटिया किशोर का ट्रैक्टर ट्राली के साथ चल रहा था जैसे ही शंकर बाबा मंदिर का चबूतरा के पास रोड पर पहुंचे ट्रैक्टर ट्राली के जाल में बिजली की डोरी फस गई प्रिंस उस डोरी को ऊपर उठने के लिए लकड़ी से डोरी ऊपर उठने लगा एक हाथ में ट्राली पकड़ लिया तो एकदम से प्रिंस को बिजली का करंट झटका लग गया जिससे वह नीचे गिर गया तुरंत अचेत अवस्थ में अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर में प्रिंस को मृत घोषित कर दिया घटना की जानकारी लगते ही अस्पताल पहुंच मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है ।