
हिल स्टेशन पचमढ़ी में रक्तदान महा रक्तदान शिविर का आयोजन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ रक्तदान महादान की तर्ज पर प्रदेश की हिल स्टेशन पचमढ़ी में महारक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
पचमढ़ी के समाजसेवी अशोक माण्डले ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनाँक 26 नवम्बर 2024 बुधवार को पचमढ़ी के झंडा चौक बस स्टैंड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, एचडीएफ़सी बैंक पिपरिया तथा सिविल अस्पताल नर्मदापुरम के सौजन्य से कैम्प का आयोजन होगा ।
शिविर आयोजन के लिये विशेष सहयोग प्रशांत सिहोते ने किया हैं, और आम जनता से अपील की है कि इस शिविर में रक्तदान करके सहयोग करें, आपके रक्त की बूँद किसी की जान बचा सकती है ।