पुलिस अधिकारियों की सक्रियता के चलते विहप के जिला गौरक्षा प्रमुख रवि विश्वकर्मा हत्याकांड के 4और आरोपी गिरफ्तार बांकी 4नामजद आरोपी अभी भी फरार

पिपरिया- होशंगाबाद से विहिप पदाधिकारियों के साथ 26 जून शुक्रवार को कार से वापिस लौट रहे जिला गौ रक्षा प्रमुख रवि विश्वकर्मा की शाम के समय लगभग 7बजे के करीब हथियारों से लेश 5 से 6 हत्यारों ने पिपरिया के स्टेशन रोड पुलिस सीमा क्षेत्र रेल्वे अंडरब्रिज के पास कार में सवार रवि विश्वकर्मा के साथ मारपीट कर गोली मार बडे निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी ।
साथ ही कार में सवार उनके दो साथियों को इन बदमाशों ने भागने का संकेत दिया था इस संकेत से एक बात स्पष्ट हो गई थी कि इनका टारगेट सिर्फ रवि विश्वकर्मा की हत्या करना था हत्या करने के बाद यह हमलावर वहाँ से भाग खडे हुए इस वारदात को शहर के कई चश्मदीदों ने अपनी खुली आंखों से इस खतरनाक मंजर को देखा रही सही कसर उस वक्त पूरी हो गई जब किसी राहगीर ने उक्त वारदात का चोरी से वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वीडियो वायरल होते ही कई चैनल यूट्यूब चैनल फेसबुक व्हाट्सएप के माध्यम से हड़कंप मच गया जिसने भी यह मंजर देखा उसकी आंखें फटी की फटी रह गई इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा था मानो की किसी एक्शन फिल्म का सबसे खतरनाक सीन फिल्माया जा रहा हो
उपरोक्त घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी एसडीओपी शिवेन्दु जोशी के साथ दोनों थानों के पुलिस अधिकारियों के साथ पिपरिया पुलिस मौका स्थल पर पहुंची वहाँ से रवि विश्वकर्मा को शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों के चेहरों को खगालना शुरू किया स्टेशन रोड पुलिस थाने में मृतक के भाई अमित विश्वकर्मा द्वारा बताये गए नामों के आधार पर पुलिस ने मुन्ना गुर्जर, संजू उर्फ संजय पटेल, अजीत पटेल, राहुल पटेल, नित्तू वंशकार , अब्बी तिवारी, अभिषेक चौरसिया, कल्लू मेहरा, नितिन सिलावट ,राजेंद्र पूरबिया सहित अन्य आरोपियों अपराध क्रमांक 170/20 में 10 नामजद
आरोपियों के खिलाफ धारा
341,147,148,149,323,302,
120(बी) भादवि एवं 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
इस वारदात के दूसरे दिन होशंगाबाद जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर , एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह पिपरिया पहुचे मौका स्थल का मुआयना करने के बाद आरोपियों पर 10-10 हज़ार रुपये के हिसाब से एक लाख रुपये का ईनाम इन आरोपियों की सटीक जानकारी देने वालों के लिए आदेश जारी किया ।
इस मामले पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आशुतोष राय की भी बारीकी से नज़र थी उन्होने भी पिपरिया आकर अधिकारियों के साथ बैठक कर बड़ी गंभीरता से इस मामले को ले इन आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के आदेश दिये । जिसमें घटना दिनांक से ही एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह इन अपराधियों की धरपकड़ के लिए डेरा जमाए रहे ।
इन आरोपियो की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमे गठित की गई थी जो एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन में कार्यरत थी जब आरोपी पुलिस की पकड से दूर जा रहे थे तब आईजी आशुतोष राय, एसपी संतोष सिंह गौर ने 5 मुख्य आरोपियों पर यह ईनाम की राशि 25-25 हज़ार बढ़ाकर सवा लाख की ।
इस वारदात के 2 आरोपियों को पुलिस ने लगभग तीन चार दिन पहले आरोपी राहुल पटेल को नयागांव से इस वारदात में इस्तेमाल की गई इको स्पोर्ट्स कार के साथ एवं वही दूसरे आरोपी अविनाश उर्फ अब्बी तिवारी को भोपाल के आशिमा माल के पास से पकड पिपरिया थाने ला पूछताछ कर न्यायालय पेश किया जहां से इन को जेल भेजा गया था ।
एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह के विशेष नेतृत्व में एवं पुलिस की इन विशेष टीमों में शामिल पिपरिया एसडीओपी शिवेंन्दु जोशी,सोहागपुर एसडीओपी रणविजय सिंह कुशवाहा, स्टेशन रोड पुलिस थाना प्रभारी अजय तिवारी, मंगलवारा पुलिस थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे, बनखेड़ी थाना प्रभारी अनूप सिंह नेन, पचमढ़ी पुलिस थाना प्रभारी उप निरीक्षक महेश टांडेकर शामिल रहे । पुलिस की टीमों द्वारा इस वारदात के
आरोपियों की खोज खबर की जा रही थी साथ ही इनके पता ठिकानों पर भी लगातार दबिश दे रही थीं ।
उपरोक्त हत्याकांड के आज दसवे दिन 5 जुलाई दिन रविवार को पिपरिया पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए यह बताया कि- आज मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रकरण के दो आरोपियों अभिषेक चौरसिया एवं नित्तू वंशकार साड़ियां के नर्मदा ब्रिज पर आने की सूचना प्राप्त हुई इस सूचना के आधार पर स्टेशन रोड पुलिस थाना प्रभारी अजय तिवारी टीम को लेकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर गुपचुप तरीके से दबिश दी जैसे ही यह आये पुलिस ने घेराबंदी कर इनको पकड लिया पकड़ने के बाद इनको थाने लाया गया ।
इसी प्रकार मुखबिर की एक अन्य सूचना के आधार पर मंगलवारा पुलिस थाना के थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे ने शोभापुर रोड से आरोपी संजू पटेल एवं दिन्नू चिरंटा को पकड़ा ।
इन दो अलग अलग स्थानों से पकडे गए इन चारों आरोपियों से पुलिस द्वारा बातचीत करने के बाद घटना में प्रयुक्त हथियार एवं मोटरसाइकिल जप्त कर ली गई है ।
इन आरोपियों की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक सुरेश चौहान, राहुल पटेल, गिलदार सिंह बघेल, रूपलाल उईके, एएसआई एमएल तिवारी, आरक्षक नरेश मलिक, शुभम दुबे ,रवीश बोहरे, राजकुमार धाकड़ ,राधेश्याम, संजय शेरके ,दुर्गेश लोधी, दीपक लोधी,सनेह साहू,लोकेश शिल्पी, उपेंद्र दुबे ,प्रकाश राजपूत, प्रकाश खेमरिया ,संतोष साहू ,अवलोक टंडन, देवेंद्र मालवीय ,अजय चौधरी, नीलेश रघुवंशी के साथ इन सभी का इन आरोपियों को पकड़ने में विशेष सहयोग रहा।
गौरतलब है कि इस घटना के अभी तक 10दिनों मे 6 आरोपी ही पुलिस की पकड मे आये हैं बांकी चार नामजद आरोपियों के साथ इस घटना के अन्य आरोपियों को पुलिस कब तक करेगी तलाश यह सबसे बड़ा सवाल ।
सूत्रों के अनुसार शहर की शांति व्यवस्था पर सवालिया निशान -👇
💥शहर के व्यस्ततम यातायात के इलाके में कई चश्मदीदों के समक्ष इतनी बड़ी वारदात को दिया गया था अंजाम ।
पकडे गए अपराधियों को सीधे न्यायालय पेश कर जेल पहुंचाने के पीछे आखिर पुलिस का क्या कारण है ? जबकी पिपरिया शहर का इस तरह की वारदातों के लिए इतिहास रहा है कि जब कभी इस तरह की अगर समाज के बीच घटनाए घटित हुई है तो अपराधियों के क्रूर चेहरे सभी के समक्ष होते थे जनता के बीच के डर को भी पुलिस अपने हिसाब से दूर करती थी ।
ना प्रेस कॉन्फ्रेंस ना मीडिया की पुलिस अधिकारियों के साथ वार्तालाप ।
नाही इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों से मीडिया के सवाल जवाब ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129