राष्ट्रीय हिंदू सेना को गौरक्षा करने में मिली बड़ी सफलता गौवंशो से भरा ट्रक पकड़ा

राष्ट्रीय_हिंदू_सेना_को_गौरक्षा_करने_में_मिली_बड़ी_सफलता
*संगठन के जिला मिडिया प्रमुख #सुरज_जी_खड़िया ने बताया कि
आज राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष #दीपक_मालवीय को नागपुर जा रहें कुछ युवाओं ने सुचना दी की हमारे आगे आगे एक ट्रक चल रहा है जिसमें गोवंश होने की आंशका हो रही है

प्रदेशाध्यक्ष #दीपक_जी_मालवीय ने बताया कि

गोवंश तस्करी की सुचना प्राप्त हुई थी यह ट्रक गोवंश कुर्ता पूर्वक भरकर महाराष्ट्र की ओर ले जा रहा था जिसकी सूचना हमने पुलिस प्रशासन को वह राष्ट्रीय हिंदू सेना पांढुर्ना के ब्लॉक अध्यक्ष निर्मल जी सरियाम को दी जो मौके पर पहुंचकर गोवंश की गाड़ी का पीछा कर गोवंश से भरी गाड़ी को सोसर के पास पकड़ लिया गया है

पांढुर्णा_ब्लॉक_अध्यक्ष_निर्मल जी सरियाम ने बताया कि
ट्रक पर ऊपर से बाल बंधा हुआ था कोई कल्पना नहीं कर सकता कि इसमें गोवंश भरा हुआ है एक के ऊपर एक गोवंश को बांधा हुआ था जिसमें मुंह और पैरों को रस्सियों से बांधकर ले जाया जा रहा था ऊपर से भी पटिया का पार्टीशन देकर गोवंश को भरा था मिनिमम 40 नग गौवंश इस ट्रक में थे गाड़ी नंबर एमपी,09HG1986
गौरक्षा के लिए उपस्थित कार्यकर्ताओं के नाम
प्रितम कोडले ब्लाक अध्यक्ष पांढुरना, गोरव लल्ला मठ मंदिर प्रमुख, पवन दशुतकर, वाडं उपाध्यक्ष, कबिरमंडल ब्लाक मिडिया प्रमुख, पियुश दामनकर गौरक्षा प्रमुख मुख्य रूप से उपस्थित
विशाल मालवीय

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129