याद रहे हमे बीमारी से लड़ना है, बीमार से नही जानिए ये आवाज किसकी हैं

इस आवाज को आप दिन में कई बार सुनते हैं… जानते हैं ये आवाज किसकी है..?

काॅलर ट्युन में आवाज देने वाली आर्टिस्ट को भी नहीं मालूम था कि एक दिन पूरा देश उसकी आवाज सुनेगा…

लखनऊ/नई दिली। इस कोरोना काल में आप जब किसी को फोन करते हैं, तो आपको भारत सरकार द्वारा एक मैसेज सुनने को मिलता है। जो कोरोना वायरस से बचाव, मरीज से भेदभाव ताथा अन्य सावधानियों के बारे में सचेत करता है। यह आवाज एक जानी मानी वॉयस ओवर आर्टिस्ट जसलीन भल्ला की है। वॉयस ओवर आर्टिस्ट बनने से पहले जसलीन भल्ला चैनल में स्पोर्ट्स जनर्लिस्ट थीं, लेकिन पिछले 10 साल से वह पूरी तरह से वॉयस ओवर आर्टिस्ट हैं।
यह मैसेज आप दिन भर में कई बार सुनते होंगे, ‘कोरोना वायरस या कोविड-19 से आज पूरा देश लड़ रहा है। मगर याद रहे हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं, उनसे भेदभाव न करें। इस आवाज के पीछे एक मेजेदार किस्सा है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जसलीन कहती हैं कि इस बात की जानकारी उन्हे भी नहीं थी कि उनकी आवाज को एक दिन पूरा देश सुनेगा। जसलीन भल्ला ने कहा एक दिन अचानक मुझे इस मैसेज को रिकॉर्ड करने को बोला गया। मैंने रिकॉर्ड कर दिया लेकिन मुझे इसके इस्तेमाल के बारे में कुछ पता नहीं था। फिर आचानक एक दिन मेरे दोस्त, रिश्तेदारों के फोन आने लगे, उन्होने इस बारे में मुझे बताया।
हिंदी के अलावा अन्य भारतीय भाषाओं में भी यह संदेश जसलीन ने रिकॉर्ड किया है। जसलीन जानी-मानी वॉयस ओवर कलाकार हैं और उन्होने कई विज्ञापनों में अपनी आवाज दी है। इससे पहले डोकोमो, हॉर्लिक्स और स्लाइस मैंगो ड्रिंक के विज्ञापन में अपनी आवाज दे चुकी हैं। जसलीन कहती हैं कि कई बार तो अपनी ही आवाज को सुनना थोड़ा अजीब लगता हैं।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129