बेमौसम बारिश में खुले में पड़ा हजारों कुंटल गेहूं भीगा किसानों के ढेर भी प्रभावित – वारदानो की कमी बनी बड़ी समस्या
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ)
पिपरिया – मंगलवार को मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक तेज बारिश से गेहूं खरीदी केंद्रों पर हड़कंप मच गया, प्रशासन, समिति प्रबंधक सहित किसान गेहूं बचाने अफरा तफरी में रहे, सरकारी गेहूं खरीदी के लिए कार्य योजनाएं तो बनती है लेकिन जिले भर मे गेहूँ खरीदी के बाद ना तो परिवहन समय पर होता है ना ही वारदानो का कोटा ही पर्याप्त होता है, नतीजा हर साल की तरह इस साल भी हजारो कुंटल गेहूँ फिर भीग गया ।
इस साल तो एक हफ्ते से बोरियो की कमी से किसान परेशानी से घिरे रहे, अनायास हुई बारिश से सोसाइटी में हजारों गेहूं की बोरियां भीगी, किसानों के खुले ढेरों में भी पानी आ गया, प्रबंधन की पूर्व तैयारिया धरी रह गई । किसान गजेंद्र गुप्ता ने बताया रामपुर सोसाइटी में किसान अपनी गेहूं की उपज बेचने आए थे जो कि पिछले 5 से 7 दिन पहले ट्रांसपोर्टिंग ना होने के कारण उनके ढेर खुले पड़े रहे भीग गए, आज बारिश होने से किसानों के खुले ढेर में पानी भर गया जिससे किसान परेशानी मे रहे ।
एसडीएम नितिन टाले के अनुसार पैकिंग वाददानो की गूड्स ट्रेन नही आने से कमी रही रामपुर और कुछ समितियों मे दिक्कते रही बारिश मे गेहूँ भीगा है आंकलन कराया जा रहा है, बाकी किसानो का गेहूँ खरीदी कर परिवहन जल्द से जल्द किया जाएगा ।
जिला सहकारी बैंक प्रबन्धक प्रमोद पुरोहित के अनुसार 75 हजार कुंटल गेहूँ समितियों मे पडा है ट्रांस्पोर्टिंग होना शेष है, इस साल 9 लाख कुंटल से अधिक की खरीदी हुई है ।