
अखिल भारतीय गुर्जर देव सेना के होशंगाबाद जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए हरविंद्र पटेल
पिपरिया – ग्राम सिंगोड़ी के निवासी हरविंद्र पटेल को अखिल भारतीय गुर्जर देव सेना होशंगाबाद के जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है ।
उनकी इस नियुक्ति पर सामाजिक बंधुओं मित्रों परिजनों में हर्ष व्याप्त है इस अवसर पर उन्हे समाजिक बंधुओं के साथ इष्ट मित्रों साथियों ने बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की है।
गौरतलब है कि हरविंद्र पटेल बेहद साफ सुधरी छवि मिलनसार व्यक्तित्व के धनी है।
उनकी इस नियुक्ति पर उनको बधाई शुभकामनाएं प्रेषित करने वालों में श्रीकांत चौधरी( जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ) चैन सिंह पटेल (शिक्षक), राकेश पटेल सोहागपुर, दंगल सिंह पटेल (अधिवक्ता) शिवबरन पटेल( पत्रकार) रवि देजवार, चंदन पटेल पंचम सिंह बैंकर, के साथ ही अन्य साथी मित्रों ने बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की।