रविदास समाज महिलाओं का हल्दी कुमकुम कार्यक्रम आयोजित
रिपोर्टर, निखिल सोनी
आठनेर। नगर के वार्ड क्रमांक 14 स्थित संत रविदास मंगल भवन में संत रविदास समाज महिलाओं का हल्दी कुमकुम कार्यक्रम आयोजित हुआ है। सर्व प्रथम संत रविदास प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना के साथ हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सभी महिलाओं ने हल्दी कुमकुम के जरिए समाज संगठन को मजबूत करने एक-दूसरे को सौभाग्य प्राप्त की शुभकामनाएं देकर उपहार भी भेंट किए गए।। मुख्य रूप से समाज की वरिष्ठ सदस्य रतना वाडेकर ने बताया है कि प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के त्योहार बाद हल्दी कुमकुम कार्यक्रम आयोजित किया था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गौरी गीता शालिनी रूपा मोनू सुमित्रा कविता योगिता रंजन वाडेकर हर्षु वाडेकर ने गीत-संगीत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।। समाज की महिलाओं ने समाज संगठन में धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने जन जागरूक भी किया। समाज संगठन की सभी महिलाएं इस कार्यक्रम में शामिल थी जिसमें महिलाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।। कार्यक्रम का आभार रतना वाडेकर द्वारा किया गया।