मुख्यमंत्री चौहान के अपने स्वेच्छानुदान मद से जिले के 16 हितग्राहियों को – 9 लाख 5 हजार रूपए की सहायता हेतु राशि की स्वीकृत

( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )

 

होशंगाबाद – प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्वेच्छानुदान मद से होशंगाबाद जिले के 16 हितग्राहियों को उपचार के लिए 9 लाख 5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई ।
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से इटारसी के गोलू ठाकुर को 1 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम जासरवानी/बनखेड़ी के मास्टर सचिन कुशवाह को 1 लाख रूपए, पिपरिया के सुभाषचंद्र उपाध्याय, इटारसी के रामेश्वरप्रसाद शर्मा को 75-75 हजार रूपए ग्राम आमदेही/सोहागपुर के हाकमसिंह रघुवंशी को 70 हजार रूपए, इटारसी के महेशचंद्र रिछारिया को 60 हजार रूपए, ग्राम सवलखेड़ा/डोलरिया की श्रीमति कांसाबाई राजपूत, पिपरिया की श्रीमति खशबू कुचबंदिया को 50-50 हजार रूपए, पिपरिया की श्रीमति पुष्पाबाई साहू, पथरोटा/इटारसी के माइकल जोसफ, ग्राम नानपा/डोलरिया की बेबी आफ रितु राजपूत एवं ग्राम भिलाड़ियाकलां/सिवनीमालवा के विवेक यादव को 40-40 हजार रूपए, पिपरिया के दिनेश छीपा, ग्राम रायपुर की श्रीमति जया गौर एवं ग्राम खेरीकला / पिपरिया के मनीराम रघुवंशी को 30-30 हजार रूपए तथा सोहागपुर की सुश्री पूर्वी जैन को 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता बीमारी के उपचार के लिए स्वीकृत की गई है ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129